मधुबनी, अगस्त 24 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नेतृत्व में तेजस्वी यादव व महागंठबंधन के तमाम साथियों के साथ मधुबनी में 26 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत होगी। इसमें कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी भी भाग लेंगी। ये बातें शनिवार को वोटर अधिकार यात्रा के मधुबनी जिला कोर्डिनेटर एवं राजस्थान के पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर ने कहीं। वे सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की अगुआई में 26 अगस्त को भूतहा चौक, लोहिया चौक, किशनीपट्टी, खोपा से चिरकुट्टा, अररिया संग्राम से मोहना चौक, समिया ढलान से लोहना रोड पैटघाट से सरसोपाही से राजे टोल के बाद सकरी से कोशी ओवर ब्रिज से गुजरेगी। सुबह नौ बजे से यात्रा प्रारंभ होगी। मधुबनी में कुल 74 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए यह यात्रा दरभंगा ...