मधुबनी, नवम्बर 8 -- मधुबनी,निज संवाददाता । मधुबनी विधानसभा में एनडीए उम्मीदवार माधव आनंद के पक्ष में शहर में रोड शो निकला। रोड शो का नेतृत्व भाजपा के स्टार प्रचारक व दरभंगा सांसद डा. गोपाल जी ठाकुर ने किया। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मधुबनी सांसद डा. अशोक यादव, अलीनगर की भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर, एमएलसी घनश्याम ठाकुर सहित एनडीए नेता शामिल रहे। रोड शो निधि चौक से शुरू होकर कोतवाली चौक, जलधारी चौक, थाना चौक, बाटा चौक, शंकर चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा। रोड शो के बाद सांसद डा. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि एनडीए का विकास हर तरफ दिख रहा है। कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लोगों का भरोसा आज भी अडिग है। इस दौरान मैथिली ठाकुर ने अपनी मैथिली गीतों की प्रस्तुति से कार्यकर्त...