मधुबनी, जून 1 -- मधुबनी। भाकपा (मार्क्सवादी) मधुबनी जिला सचिव मंडल की बैठक पार्टी रविवार को दोमंठा कार्यालय में रामजी यादव के अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीपीएम के राज्य सचिव ललन चौधरी के दिशा-निर्देश में हुई। बैठक में राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि बिहार काफी पिछड़ा हुआ है। यहां कोई उद्योग नहीं है सरकार रोजगार पैदा करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। महंगाई आसमान छू रहा है। गरीब, किसान, मजदूरों की हालात काफी दयनीय है। किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार किसान के आत्महत्या की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करती है। डबल इंजन की सरकार ऋण माफ नहीं कर रहा है। नौजवान पलायन करने को मजबूर हो रहा है। सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह फेल है। उन्होंने कहा कि बिहार को बदलने की जरूरत है। इस बार बिहार में महागठबंधन की बड़ी जीत होगी और इंडिया महागठबंधन ...