विधि संवाददाता, जुलाई 2 -- मधुबनी जिले में निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को रहिका अंचल अधिकारी अभय कुमार एवं नाजिर आदित्य कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। दोनों को 30 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। सीओ ने 17000 रुपये, तो नाजिर ने 13000 रुपये की रिश्वत ली। दोनों ने निबंधन कार्यालय में खरीद-बिक्री रोक सूची से जमीन हटाने के नाम पर भूमि मालिक से एक लाख रुपये से ज्यादा की घूस मांगी थी। इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग एवं जिले के सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक राजन प्रसाद सिंह ने बताया कि मधुबनी गौशाला मोहल्ला के राहुल कुमार की शिकायत पर बुधवार को कार्रवाई की गई। रहिका अंचल स्थित सरकारी आवास से सीओ अभय और नाजिर आदित्य को मधुबनी शहर में 13 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा गया। सीओ मुजफ्फरप...