मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुशहरी प्रखंड की मधुबनी पंचायत का डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने योजनाओं की जांच की। उन्होंने मधुबनी पंचायत में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप के निर्माण का निर्देश दिया। पदाधिकारियों को जीविका दीदियों के लिए पंचायत में जीविका भवन बनाने, जी राम जी से खेल मैदान तथा पार्क निर्माण कराने की बात कही। इसके बाद डीएम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधुबनी का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, पठन-पाठन की स्थिति तथा शैक्षणिक वातावरण के बारे में जानकारी ली। स्कूल में लाइब्रेरी निर्माण कराने की बात कही।। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति एवं बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की निरंतर मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने को...