मधुबनी, नवम्बर 7 -- मधुबनी, निज प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। जिले में 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए परिवहन कोषांग द्वारा चुनाव में उपयोग होने वाले वाहनों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन जिला पदाधिकारी राम बाबू ने बताया कि चुनाव कार्य में लगभग चार हजार छह सौ वाहनों की आवश्यकता होगी, जबकि अब तक करीब आठ सौ वाहनों को ही जप्त किया जा सका है। जिला प्रशासन के अनुसार, इनमें से दो हजार पैंसठ वाहन केवल मतदान केंद्रों पर उपयोग के लिए आवश्यक हैं, पर अब तक लगभग तीन सौ छोटी-बड़ी गाड़ियों की ही जब्ती की जा सकी है। शेष वाहनों की व्यवस्था के लिए लगातार अभियान जारी है। पदाधिकारी ने बताया कि वाहन उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बगल के दरभंगा जिले से भी वाहनों की मदद ली जा रही है, ज...