मधुबनी, दिसम्बर 22 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। मधुबनी में भी मिथिला हाट की तरह मिनी मिथिला हाट बनाने की दिशा में पहल होगी। इसके लिए वे पर्यटन विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद से भी मिलेंगे। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मिलकर इसको अमलीजामा पहनाने का काम करेंगे। ये बातें नगर विधायक माधव आनंद ने कहीं। वे सोमवार को लहेरियागंज स्थित अपने नये कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने कहा इसके लिए पंडौल या फिर मधुबनी शहर में ही जगह का चयन किया जाएगा। शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बस स्टैंड का रामपट्टी में शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं पर एक इको पार्क बनाया जाएगा। इससे लोगों को काफी खुशी होगी। सुबह-शाम टहलना हो या योगा करना हो सभी तरह की गतिविधि इस पार्क में होगी। सीनियर सिटीजन हो युवा हो सभी इसका आनंद ले सकेंगे। इसके लिए वे मेयर अरुण...