दरभंगा, नवम्बर 27 -- दरभंगा। मधुबनी जिला के मधेपुर थाना क्षेत्र भीठ भगवानपुर टोले रहिका निवासी श्याम सुंदर महतो का दो वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार बुधवार को बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। वहां के क्रिटिकल केयर यूनिट में उसका इलाज चल रहा है। हिमांशु के नाना नंदन महतो ने बताया कि ठोकर लगने से हिमांशु के सिर और कान पर गंभीर चोट आई है। बच्चे को ठोकर मारने के बाद बाइक सवार फरार हो गया। रामपुरा में पेड़ से गिरकर अधेड़ जख्मी, रेफर दरभंगा। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरा में बुधवार को सागवान के पेड़ से गिरकर एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जख्मी की पहचान स्व. नथुनी मंडल के प...