नई दिल्ली, जनवरी 26 -- मधुबनी जिले के जयनगर के दुल्लीपट्टी के पास अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य सतो यादव समेत दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना रविवार की देर शाम की है। बताया जाता है कि सतो यादव उर्फ सत्यनारायण यादव और उनके साथ पप्पू यादव जयनगर से बाइक से अपने घर कुआढ़ कुवरटोल की ओर जा रहे थे। रास्ते में दुल्लीपट्टी के निकट दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने आगे से चार राउंड से ज्यादा फायरिंग कर दी। जिसमें बाइक चला रहे सतो यादव को दो गोली लगी है। वहीं उसके साथ बाइक पर बैठे पप्पू यादव को हाथ में गोली लगी। अपराधियों गोली मारकर मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर आए। तथा आननफानन में उसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि करीब चा...