मधुबनी, नवम्बर 13 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। मधुबनी के सभी 10 विधानसभा का परिणाम शुक्रवार दोपहर तक आ जाएगा। सुबह आठ बजे से मतगणनना शुरू हो जाएगी। शहर में सभी 10 नये चुने जाने वाले विधायकों की जीत का जश्न मनाने की भरपूर तैयारी है। मतगणना के बाद जीते प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को फूलों से लादने के लिए पूरी तैयारी है। शहर के मिलन चौक के समीप फूल मंडियों में पहले से ही गेंदा, गुलाब की कली सहित अन्य फूलों की व्यवस्था कर ली गई है। फूल मडी के व्यापारी अमित साह ने बताया कि वे लोग इस तरह के फूल कोलकाता से मंगाते हैं। एक दिन पूर्व ही वे लोग फूलों का स्टॉक बढ़ा लिए हैं। नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि कुछ प्रत्याशियों के समर्थक पहले से ही फूल के लिए एडवांस कर चुके हैं। एक अन्य फूल के व्यापारी ने बताया कि गुलाब की कलियों का भी स्टॉक किया गया है। ...