मधुबनी, नवम्बर 15 -- मधुबनी। बिहार में 2010 से हुए चार विधानसभा चुनाव में जिले में सबसे अधिक जीत का अंतर इसी बार दर्ज किया गया है। जिले के सभी 10 विधान सभा में वर्ष 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में और इस बार हुए चुनाव में अधिकांश विधानसभाओं में जीत का अंतर इस बार अधिक है। मधुबनी विधानसभा में सबसे अधिक जीत का अंतर है। पिछले चुनाव मे जीत के अंतर से इस बार तीन गुना से अधिक जीत का अंतर है। लौकहा विधानसभा में पिछली बार से इस बार ढ़ाई गुना जीत का अंतर है। वहीं राजनगर और हरलाखी में पिछले बार की तुलना में दोगुना जीत का अंतर है। बाबूबरही में डेढ़ गुने का अंतर है। झंझारपुर में जीत का अंतर 13061 और फुलपरास में 3133 वोट का अंतर है। पिछले विधानसभा चुनाव से खौजली विधान सभा में जीत का अंदर आधा रह गया है। वहीं बिस्फी में जीत का अंतर घटा है। मधुबनी विधानसभ...