बगहा, अगस्त 7 -- मधुबनी, एक प्रतिनिधी। धनहा थाना क्षेत्र के यूपी-बिहार की सीमा पर बरवा बीनटोली गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली ने बुधवार को बाइक में ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। वहीं दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। मृत व्यक्ति यूपी के महाराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के परसहा गांव का झीनक यादव (50) निवासी था। वह गाय-भैंस खरीदने का काम करता था। वहीं घायल कुशीनगर जिले के लक्ष्मीपुर का नंदलाल पाल निवासी है। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार यूपी के परसहा गांव निवासी झ...