मधुबनी, अक्टूबर 11 -- बेनीपट्टी (मधुबनी), निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी में अधवारा समूह की धौंस नदी में गुरुवार रात अचानक आयी उफान से दस गांवों के 20 हजार एकड़ से अधिक में लगी धान की फसलें डूब गयी हैं। पानी का दबाव बढ़ने से शुक्रवार सुबह करीब दस बजे करहरा गांव के कोन्हा जमींदारी बांध में भंवरा फूट गया। करीब दस फीट में भंवरा फूटने से बाढ़ का पानी करहरा गांव में फैलने लगा। सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण ट्रैक्टर व जेसीबी की मदद से भंवरा बंद करने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर एसडीओ शारंग पाणि पाण्डेय ने तत्परता दिखाते हुए जल संसाधन विभाग को जानकारी दी। थोड़ी देर बाद जल संसाधन विभाग की टीम ग्रामीणों के सहयोग से भंवरा की मरम्मत करने में जुट गई है। ग्रामीणों के साथ अधिकारियों की टीम मौके पर कैंप कर रही है। विभाग की तत्परता से करीब 20 हजार की आबादी को ज...