मधुबनी, जनवरी 11 -- मधुबनी। शहर के हनुमान नगर कॉलोनी में खड़ी कार का पटना नालंदा व गया की सड़कों पर चालान काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सबसे हैरानी की बात है कि अलग-अलग जिलों में टोल प्लाजा पर फास्टैग से कट रहे टैक्स भी वास्तविक कार मलिक के खाता से कट रहा है। घटना को लेकर शहर के हनुमान नगर कॉलोनी निवासी मनीष चौधरी ने नगर थाना में लिखित शिकायत की है। चालान व टोल टैक्स के समय कार मधुबनी में होने का दावा करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है। मूल रूप से लदनियां थाना क्षेत्र के खाजेडीह गांव का रहने वाला मनीष चौधरी ने पुलिस को बताया कि क्रेटा कार उनकी पत्नी श्वेता झा के नाम से है। ‌ बीते 7 जनवरी को एम परिवहन पोर्टल के माध्यम से इनके मोबाइल पर यातायात नियमों के उल्लंघन में 2000 रूपए चालान कटने का मैसेज म...