मधुबनी, अगस्त 23 -- मधुबनी, निज संवाददाता। वोटर अधिकार यात्रा को लेकर इंडिया गठबंधन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के शीर्ष नेता इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल होंगे। शुक्रवार को महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कार्यक्रम प्रभारी धीरज गुर्जर ने यात्रा की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि सुपौल लोहिया चौक से शुरू होने वाली यह अधिकार यात्रा 26 अगस्त को भुतहा चौक पहुंचेगी। यहां पर गठबंधन के 21 प्रखंडों के अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा का स्वागत करेंगे। पैदल मार्च का भी कार्यक्रम निर्धारित कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुबोध मंडल ने अब तक की तैयारियों की जा...