बगहा, दिसम्बर 27 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बेतिया के नगर थाना क्षेत्र के आलोक भारती चौक व नौतन के गहिरी कचहरी चौक स्थित एटीएम को बीते 18 दिसंबर की रात गैस कटर से काटकर 25 लाख 26 हजार तीन सौ रुपये चोरी मामले में पुलिस के हाथ अपराधियों की गर्दन तक पहुंच चुके हैं। डीआईजी हरकिशोर राय की सख्ती व सक्रियता के बाद राज्यभर में हुई एटीएम से चोरी का खुलासा जल्द होने की उम्मीद है। बेतिया के बाद अपराधियों ने मधुबनी में एटीएम से चोरी की घटना को अंजाम दियाथा। यहां से बंगाल भागने के दौरान खड़गपुर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया था। खड़गपुर के साथ बेतिया पुलिस की टीम ने भी उनसे पूछताछ की है। अपराधियों ने राज्य में चार-पांच जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है। इस गिरोह का सरगना हरियाणा के मेवात का फारुख शेख है। इसमें हरियाणा के चार समे...