मधुबनी, जून 29 -- मधुबनी, निज संवाददाता। वैधनाथ धाम के रास्ते में तिरपतिया कटोरिया में हर साल की तरह इस साल भी मधुबनी बोल बम सेवा समिति के आयोजित शिविर इस वर्ष भी भव्य रूप में संचालित किया जायेगा। कांवड़ यात्रा के दौरान हजारों शिवभक्त इस शिविर में विश्राम करते हैं और फिर आगे की ओर रवाना होते हैं। इस शिविर में इस बार विशेष रूप से 10 शौचालयों का निर्माण किया गया है और एक सबमर्सेबल पंप लगाकर विभिन्न स्थानों पर पेयजल एवं स्नान की सुविधा सुनिश्चित की गई है। यहां के आयोजन की जानकारी देते हुए महापौर अरुण राय ने बताया कि जिलेवासियों की महत्वपूर्ण भागीदारी से कांवरियों की सेवा में यहां पर पूरे एक माह 24 घंटे सेवादार तैनात रहते हैं। सेवाधर्मिता के प्रतीक इस शिविर में कांवड़ियों को मुफ्त भोजन और आराम की पूरी व्यवस्था दी जाती है। साथ ही, प्राथमिक चिकित...