महाराजगंज, नवम्बर 21 -- झनझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा मधुबनी स्थित बी-पैक्स समिति का क्षेत्रीय विपणन अधिकारी रामजनम वर्मा ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीद, तौल प्रक्रिया और खाद वितरण से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कई तरह की कमियां सामने आईं, जिसको लेकर सचिव को सुधार करने का निर्देश दिया गया। धान तौल के लिए लगे कांटा, चालन मशीन, अटेंडेंस रजिस्टर तथा तौल प्रक्रिया का बारीकी से परीक्षण किया। समिति पर 113 बोरी धान की खरीद दर्ज मिली, किन्तु इसके संबंधित कागजात स्थल पर उपलब्ध नहीं थे। इस पर अधिकारियों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए दस्तावेजों को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया। किसानों से धान की अधिक तौल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। खाद वितरण के लिए बनाई जा रही पासबुकों की भी जांच ...