मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिटी। सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी फोरलेन पर शुक्रवार को करीब 10.30 बजे बेकाबू स्कूली बस ने कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक सहित एक ही परिवार के 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बस छोड़कर चालक फरार हो गया। बस निजी स्कूल की बताई जा रही है। कार सवार हथौड़ी थाने के कोदरिया से गंगा स्नान करने पहलेजा घाट जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में करीब आधे घंटे तक सवार फंसे रहे। उसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे यात्रियों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायलों को एसकेएमसीएच पहुंचाया गया। सभी का मेडिकल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार...