मधुबनी, अगस्त 12 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। मधुबनी जिला के ठाढ़ी गांव के राकेश कुमार झा विगत 7-8 सालों में मिथिला की कला एवं संस्कृति के संरक्षण-संवर्द्धन के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है l बात चाहे मधुबनी रेलवे स्टेशन को सैकड़ों महिला कलाकारों के श्रमदान से स्वच्छ एवं सुंदर बनानी की हो या इस कला से जुड़े सैकड़ों कलाकारों के आर्थिक सशक्तिकरण करनी हो हर तरफ अपनी नई युवा सोच से लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है। प्रत्यक्ष और परोक्ष तरीके से इनसे जुड़कर 50 से अधिक कलाकारों की रोजी-रोटी बखूबी चल रही है। इसके अतिरिक्त मिथिला के सांस्कृतिक स्थलों व विरासतों के प्रति लोगों में संवेदनशीलता व जागरूकता लाने के विभिन्न प्रयासों के संग-संग इन तमाम चीजों से जुड़े ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक तथ्यों के दस्तावेजीकरण का कार्य भी इन्होंने किया है l इन विषयों पर इ...