सीतामढ़ी, अप्रैल 20 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जानकी स्टेडियम में शनिवार को अंडर 19 रंधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में मधुबनी की टीम ने शिवहर की टीम को 9 विकेट से हराया। बिहार क्रिकेट संघ व जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में आयोजित क्रिकेट मैच में शिवहर की टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शिवहर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.3 ओवर में 114 ऑल आउट हो गई। विवेक आनंद ने 71 रन, आलोक ने 18 रन बनाया। मधुबनी टीम के गेंदबाज नरेश साहनी ने 4 विकेट , गौतम और अमरजीत ने 2-2 विकेट लिया एवं रौनक और दीपक ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी की टीम 18.5 ओवर में 1 विकेट खो कर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मधुबनी के तरफ से उत्तम भारद्वाज ने 54 रन, क्षितिज ने 33 रन और आयुष ने 11 रन बनाया। शिवह...