दरभंगा, सितम्बर 9 -- दरभंगा। बहादुरपुर थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में गत रविवार की शाम फंदे से लटककर मारवाड़ी कॉलेज के बीए के छात्र ने खुदकुशी कर ली। उसकी पहचान मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के जरौली गांव निवासी रामनाथ साह के पुत्र राम पुकार साह (19) के रूप में की गई है। राम पुकार साह बहादुरपुर थाने की इंदिरा कॉलोनी में अपने चाचा रामविलास साह के साथ रहता था। पुलिस ने सोमवार को डीएमसीएच में पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। डीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मौजूद उसके पिता रामनाथ साह ने बिलखते हुए बताया कि उनका बेटा दरभंगा के मारवाड़ी कॉलेज का छात्र था। पढ़ाई के सिलसिले में वह पिछले तीन वर्षों से अपने चाचा के साथ इंदिरा कॉलोनी में रहता था। उन्होंने बताया कि उन्हें रविवार की शाम क...