पूर्णिया, जून 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहली जुलाई को होने वाली मधुबनी दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा की 8 वें स्थापना दिवस को लेकर एक बैठक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ झा की अगुवाई में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वार्षिक स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर को विभिन्न तरह के फूलों और आधुनिक लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। सुबह से ही मां दुर्गा की विशेष पूजा मंदिर के मुख्य पुजारी प्रमोद मिश्रा के द्वारा की जाएगी और संध्या काल में मां की महाआरती समाजसेवी दिवाकर यादव के प्रयास से बनारस के पंडितों के द्वारा की जाएगी। उसके बाद श्रद्धालुओं के बीच माता का विशेष प्रसाद वितरित किया जाएगा। सुबह से ही पूरा मधुबनी भक्तिमय हो जाएगा। इस बैठक में उपाध्यक्ष श्रीकान्त सिन्हा, सचिव कपिल देव प्रसाद, सहसचिव विज...