पूर्णिया, दिसम्बर 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया की एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि मधुबनी थाना को नया भवन मिलेगा। इसके लिए विभाग को प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। शनिवार को एसपी ने मधुबनी थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान थानों की विभिन्न पंजियों का एसपी ने अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना की विभिन्न पंजियों यथा ड्यूटी रजिस्टर, कांड दैनिकी आदि का अवलोकन किया। इसके अलावा थाना का मालखाना एवं सिरिस्ता का जायजा लिया गया। इसके साथ ही थाना में दर्ज कांडों की भी समीक्षा की गई। कांडों की समीक्षा के दौरान केस निष्पादन का अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिया गया। थाना क्षेत्र में चोरी, झपटमारी एवं अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश को लेकर लिए जा रहे प्रिवेंटिव एक्शन की जानकारी लेते हुए इसकी बेहतरी के लिए थानाध्यक्ष को उन्होंने निर्देश द...