मधुबनी, नवम्बर 6 -- मधुबनी। शहर के वाटसन स्कूल स्थित डिस्पैच सेंटर पर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। बिस्फी विधानसभा चुनाव में विभिन्न बूथों के लिए ईवीएम मशीन पोलिंग पार्टी को वाटसन स्कूल मैदान में ही दिया जाएगा। बड़ी संख्या में पोलिंग पार्टी एवं सुरक्षा कर्मी के यहां आने एवं उन्हें ईवीएम मशीन देने की तैयारी अंतिम चरण में है। बारिश के बाद वाटसन उच्च विद्यालय मैदान में जल जमाव को देखते हुए युद्ध स्तर पर पानी सुखाने का काम चल रहा है। जेसीबी, ट्रैक्टर एवं रोलर के माध्यम से मैदान में मिट्टी डालने एवं उसे समतल करने का काम जारी है। जगह-जगह मैदान में जमा पानी को भी हटाया जा रहा है। बड़ी तादाद में कर्मियों को भी लगाया गया है। डीएम आनंद शर्मा एवं डीडीसी सुमन प्रसाद साह गुरुवार शाम वाटसन स्कूल मैदान पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया।मैदान के पूर्वी एवं दक...