मधुबनी, अक्टूबर 1 -- मधुबनी। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी के क्रम में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर मंगलवार को कर दिया गया। अर्हता तिथि पहली जुलाई 2025 के आधार पर हुए विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद जिले में मतदाताओं की कुल संख्या बढ़कर 31,09,890 हो गई है। इससे पहले पहली अगस्त को प्रकाशित प्रारूप सूची में मतदाताओं की संख्या 30,24,245 थी। यानी इस अवधि में कुल 85,645 मतदाता जुड़े। खास बात यह रही कि 18-19 आयु वर्ग में 17,903 नए मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई और इस आयु वर्ग के मतदाता अब 53,077 हो गए हैं। वहीं, लिंगानुपात में मामूली गिरावट दर्ज की गई। जिले में मतदाता सूची का लिंगानुपात 887 पर आ गया है, जबकि राज्य का औसत 892 है। पुनरीक्षण अवधि में पंजीकरण, विलोपन और संशोधन भी हुए। कुल 94,833 पंजीकरण किए गए, 9,188 नाम विलोपित हुए और 32,84...