मधुबनी, दिसम्बर 17 -- मधुबनी,विधि संवाददाता/एक संवाददाता। फायर ब्रिगेड कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को शुरू हुआ। सदर अनुमंडल अग्निशमन कार्यालय कैंपस में आयोजित प्रशिक्षण में फायर ब्रिगेड कर्मियों को वाइरलेस हैंड सेट वॉकी-टॉकी के इस्तेमाल करने का गुर सिखाया गया। वीएचएफ स्टैटिक सेट के बारे में भी कर्मियों को पूरी जानकारी दी गई। मौके पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी समेत अनुमंडल अग्नि समय कार्यालय के पदाधिकारी मौजूद थे। प्रशिक्षण में फायर ब्रिगेड कर्मी जयप्रकाश समेत विभिन्न अनुमंडलों के 46 कर्मी हिस्सा लिया। प्रशिक्षण वितंतू प्रभारी जिला संचार पदाधिकारी रंजीत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अमित कुमार एवं राजीव कुमार रजक ने दिया। रंजीत कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में वॉकी टॉकी सेट का रेंज एवं वीएचएफ स्टैटिक सेट का रेंज की जानकारी दी गई। कब कहा...