मधुबनी, मई 29 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय, रांटी में दिनांक 17 से 27 मई तक आयोजित एटीसी कैम्प के समापन कार्यक्रम के दौरान कैम्प कमांडेंट कर्नल नितिन झा द्वारा पेंटिंग के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने के लिए "अर्वाचीन मिथिला कला" की तातीफ़ करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। वहां मौजूद प्रतिभागी कैडेटों को संबोधित करते हुए उन्होंने बहुआयामी प्रतिभा के विकास के एनसीसी के द्वारा उठाए गए। कदमों की चर्चा की और मधुबनी चित्रकारी को आर्थिक स्वावलंबन के लिए एक महवपूर्ण जरिया बताया और कहा की मधुबनी पेंटिंग को अर्थ उपार्जन के श्रोत के रूप में अपनाने के लिए आगे भी अर्वाचीन मिथिला कला से जुड़ा जा सकता है। इस अवसर पर अर्वाचीन मिथिला कला की प्रमुख प्रीति कुमारी ने एनसीसी कैम्प संचालन में कर्नल झा द्वारा किए गए नवाचारों की सराहना की। बताया ...