मधुबनी, फरवरी 15 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार की ओर से संचालित एवं आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना से संबद्धता प्राप्त मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ के द्वारा संचालित छह माह कोर्स सर्टिफिकेट इन मिथिला फोक पेंटिंग में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा हुई। शनिवार को पूरी तरह से कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई। संस्थान के प्रभारी प्रशासी पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया गया कि संस्थान द्वारा इस वर्ष सत्र जुलाई 2024 के लिए 30 सीटों के विरूद्ध कुल 45 आवेदन प्राप्त हुआ, इसमें बिहार राज्य एवं राज्य से बाहर के छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया। जिसमें कुल 42 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा दो पालियों में हुई। प्रथम पाली सैद्धांतिक परीक्षा 11:00 से 11:30 पूर्वाह्न तक हुई। इसमें सामान्य ज्ञान, मिथिला चित्रक...