मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में शुक्रवार को 50 वर्षीय मुकेश ठाकुर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उसका शव घर के कमरे से बरामद किया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मुकेश के गले पर फंदे का निशान मिला है। जांच और परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों का कहना है कि गुरुवार को मुकेश की तबीयत अचानक बिगड़ा गई थी। अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हुई है। उधर, इलाके में चर्चा है कि अधेड़ की दो दिन पूर्व ही मौत हो गई थी। पुलिस को सूचना दिए बिना दाह संस्कार की तैयारी चल रही है। शव से बदबू आने पर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। इधर, सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि अब तक की जांच में मामला सुसाइड का सामने आया है। हालांक...