मधुबनी, जून 21 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। आतंकवाद के विरुद्ध भारत सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विश्व के कई देशों में भारत सरकार द्वारा भेजे गये प्रतिनिधि टीमों में एक टीम का नेतृत्व कर लौटे जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा का मधुबनी में भव्य स्वागत किया गया। शहर के निजी विवाह भवन में जिलाध्यक्ष श्रीनारायण भंडारी उर्फ फूले भंडारी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला व पाग-दोपट्टा व बुके देकर उन्हें सम्मानित किया। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा ने अभिनंदन समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रांटी में केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा। आज लोग अतिपिछडा व महादलित की बात करते हैं। कोई बताए नीतीश कुमार के कार्यकाल से पूर्व कित...