दरभंगा, सितम्बर 6 -- दरभंगा। डीएमसीएच में इलाज के दौरान शुक्रवार को मधुबनी के एक युवक की मौत हो गई। मृतक पंडौल थाना क्षेत्र के मधेपुरा वार्ड 12 निवासी लालू सदाय (35) बताया जाता है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टन करा उसे परिजनों को सौंप दिया। मृतक के चचेरे भाई सरयुग सदाय ने बताया कि लंबे समय से वो मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे। परेशान होकर गुरुवार को उन्होंने फांसी लगा ली थी। आनन-फानन में उन्हें डीएमसीएच लाया गया था। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...