मधुबनी, जनवरी 2 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के लिए यह गर्व की बात है कि मिथिला के युवा आलोक कुमार झा का चयन विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के फाइनल राउंड के लिए हुआ है। इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा जिला और बिहार खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। ये हरिपुर बक्शी टोल के उदय कांत झा के पुत्र हैं, जो क्षेत्र में नर्सरी का संचालन करते हैं। साधारण ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े आलोक ने मेहनत और लगन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग एक राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित कार्यक्रम है, जिसमें देशभर से करीब 50 लाख युवाओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में क्विज, निबंध लेखन, प्रस्तुतीकरण, राज्य स्तरीय चयन और नेतृत्व क्षमता का आकलन किया गया। कई कठिन चरणों के बाद पूरे देश से केवल 100 युवाओं का चयन हुआ, जिनमें आलो...