किशनगंज, जुलाई 24 -- किशनगंज, प्रतिनिधि। मधुबनी की प्रसिद्ध मिथिला हाट की तर्ज पर किशनगंज सहित बिहार के सभी जिले में पर्यटन सुविधाओं से सुसज्जित हाट विकसित किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इस दिशा में तैयारी तेज कर दी है। किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड स्थित शीतला झील किनारे हाट विकसित कर पर्यटन स्थल बनाया जाएगा। पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने किशनगंज सहित सभी जिले के डीएम को पत्र भेज कर झील किनारे पर्यटक सुविधाओं के विकास के लिए प्रस्ताव मांगा था। जिसके आलोक में डीएम विशाल राज ने शीतला झील किनारे पर्यटक स्थल विकसित करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है। जिसकी मंजूरी मिलते ही शीतला झील किनारे मधुबनी के मिथिला हाट की तर्ज पर हाट बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इधर, शीतला झील को पर्यटन स्थल बनाने से पहले 2.56 करोड़ की लागत से इस झील के जीर...