गया, जुलाई 8 -- इमामगंज नगर पंचायत कार्यालय को अब मधुबनी (मिथिला) पेंटिंग्स की पारंपरिक छटा से सजाया गया है। जीवन और आध्यात्मिकता से जुड़ी पौराणिक कथाओं के दृश्य, बुद्ध भगवान की झलक, वन्य जीव, प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक प्रतीकों से सजे यह चित्र न सिर्फ भवन की शोभा बढ़ा रहे हैं, बल्कि समाज को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और शांति का संदेश भी दे रहे हैं। नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष रंजन पांडेय ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार नगर पंचायत कार्यालय सहित अन्य सरकारी भवनों पर पारंपरिक मधुबनी पेंटिंग कराई जा रही है। इसमें शेर, हाथी, मोर जैसे जीवों के साथ-साथ जल संरक्षण, स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन से जुड़े विषयों को प्रमुखता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस पेंटिंग के माध्यम से लोगों को घर, आंगन, गांव और गलियों को स्वच्छ रखने, पौ...