मधुबनी, फरवरी 22 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। अमृत भारत योजना से हो रहे स्टेशनों के जीर्णोद्धार का काम बेहद धीमे से हो रहा है। मधुबनी स्टेशन का पचास फीसदी तो जयनगर स्टेशन का सिर्फ बीस फीसदी निर्माण कार्य हुआ है। जबकि इस मार्च तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाना था। अब तक मधुबनी स्टेशन पर नये स्टेशन भवन के पहली मंजिल का ढलाई कार्य पूरा हुआ है। दूसरी मंजिल निर्माण चल रहा है। करीब 20 करोड़ की लागत से मधुबनी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य चल रहा है। संभावना है कि इसी साल निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। रेल अभियंता सूत्रों ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मधुबनी स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके तहत सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, करीब 12 मीटर चौड़ा नये फुट ओवर ब्रिज, दूसरा प्रवेश द्वार का निर्माण और दिव्यांगों के लिए यात्री सु...