मधुबनी, दिसम्बर 21 -- मधुबनी, एक संवाददाता। 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी लगातार अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार कर रही है। इसी क्रम में राज्य सरकार एवं एनसीसी निदेशालय से आवश्यक अनुमोदन प्राप्त होने के बाद मधुबनी इंजीनियरिंग कॉलेज में एनसीसी की 1/34 कंपनी की स्थापना की गई। इस नई कंपनी का औपचारिक शुभारंभ कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नितिन झा एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विकास कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नितिन झा ने छात्र-छात्राओं को एनसीसी के उद्देश्य एवं महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं में एकता, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता तथा देशप्रेम की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। एनसीसी से जुड़कर छात्र न केवल अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं, ब...