पटना, जनवरी 29 -- समस्तीपुर, मधुबनी, कैमूर और अररिया जिले की 59.770 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मरम्मत और रखरखाव के लिए 116.45 करोड़ से अधिक राशि खर्च करने की मंजूरी दी गई है। बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली जाने से पहले पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत बजट में अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में कुल बजट का 15 प्रतिशत एवं अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्रों में एक प्रतिशत राशि आवंटित की गई है। इससे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्रों में सड़कों का विकास तेज होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण सड़कों की मरम्मत, सुदृढ़ीकरण एवं बेहतर रखरखाव (प्रबंधन ) कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर के पूसा प्रखंड में पूसा बाजार बोस कंपनी चौक से दुभा रोड तक 11.60 किमी सड़क के लिए ...