देवघर, जून 4 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। मधुपुर में रेलयात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन द्वारा लगाया गया बैग स्कैनर मशीन और मेटल डिटेक्टर टेस्ट मशीन शोभा का वस्तु बनकर रह गया है। स्टेशन की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। दोनों मशीन लगाने के बाद कुछ दिनों तक यात्रियों के बैग की जांच हुई। इसके बाद कई माह से मशीन बंद हैं। मशीन क्यों बंद है यह रेल अधिकारी स्पष्ट नहीं बताते हैं। यात्रियों का कहना है कि जब मशीन को बंद ही रखना था, तो इसमें लाखों रुपए खर्च क्यों किया गया। मशीन बंद रहने से यात्री बिना चेकिंग कराए ही स्टेशन परिसर में प्रवेश कर रहे हैं। जब मशीन लगी थी तब मशीन के पास हमेशा आरपीएफ के जवान तैनात रहते थे। बैग स्कैन करने के बाद ही यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति दी जाती थी। अब स्कैनर के पास सुरक्षाकर्मी नहीं रहते हैं। मध...