जमशेदपुर, अगस्त 30 -- शहर में चल रहे नेटवर्क मार्केटिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। घाटशिला, गोविंदपुर, कपाली में छापेमारी होने के बाद अब मधुपुर से पीड़ित गोविंदपुर पहुंचे। यहां उन्होंने जेएलकेएम पार्टी से संपर्क किया। जेएलकेएम के जिला उपाध्यक्ष विमल कुमार महतो के नेतृत्व में सभी गोविंदपुर थाना पहुंचे, जहां मामले की लिखित शिकायत की। विमल ने बताया मधुपुर से कुल 18 पीड़ित पहुंचे हैं, जिनमें किसी से 25 तो किसी से 41 हजार रुपये लिए गए थे। सभी मधुपुर में शिकायत करने पहुंचे थे, पर वहां से सभी को गोविंदपुर भेज दिया गया। बता दें कि गोविंदपुर में निजी कंपनी द्वारा नेटवर्क मार्केटिंग के तहत बेरोजगार युवाओं से ठगी की जा रही थी। इसके अलावा घाटशिला और कपाली में भी ऐसे मामले सामने आए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...