देवघर, अप्रैल 9 -- मधुपुर। शहरी क्षेत्र में दर्जनों अवैध वधशाला का धड़ल्ले से संचालन हो रहा है। नियम कानून को ठेंगा दिखाकर मांस विक्रेता बीमार पशु का मांस भी बेच रहे हैं। मांसाहारी लोग दूषित मांस का सेवन कर कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। यहां स्वस्थ्य बकरे का मांस लेने के लिए लोगों को भटकना पड़ता है। हटिया परिसर, स्टेशन रोड में अवैध वधशाला चलाने वाले लोगों को नगर परिषद से कई बार नोटिस किया जा चुका है। बावजूद अब तक दुकानदारों ने लाइसेंस लेना भी मुनासिब नहीं समझा है। मांस विक्रेताओं को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया था। ताकि मांस प्रेमियों को गंदगी या बदबू का सामना नहीं करना पड़े। ऊंचाई पर रखकर ढंक कर मांस बेचने का निर्देश है। लेकिन सारे नियमों की यहां धज्जी उड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...