देवघर, दिसम्बर 14 -- मधुपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार देवघर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया। स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन तथा लंबित मामलों का निष्पादन सुलह समझौते के आधार पर किया गया। जिसमें बैंक से कुल 227 मामले सलटाते हुए 78 लाख 52 हजार 961 रुपए की रिकवरी की गई। इसके अलावे सिविल, एनआई, एक्साईज सहित अन्य कुल 634 मामले सलटाई गए जिससे 63 लाख 85000 की वसूली की गई। रेलवे एक्ट के 2206 मामले सुलझाए गए, जिससे 6 लाख 66 हजार 300 की वसूली की गई। इसके अलावे आपराधिक मामले, मोटर वाहन दुर्घटना, वैवाहिक विवाद, श्रम विभाग व भू अर्जन से संबंधित मामलों को सुलह-समझौता के आधार पर सलटाया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल चार बेंच द्वारा मामला सुलझामा गया। अविनाश दूबे डिस्ट्रिक ए...