देवघर, दिसम्बर 10 -- मधुपुर प्रतिनिधि युवाओं में सूखा नशा का प्रचलन रोकने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर शहर के अलग-अलग मोहल्ला में संचालित आधा दर्जन चाय व पान गुमटियों में छापेमारी की है। बताया जाता है कि छापेमारी में नशा का कुछ सामान भी पुलिस को मिला है। हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से बच रही है। चाय दुकानदार को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए नाबालिग छात्र और युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि जांच के बाद ही पुलिस मामले में आगे कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस मामले में कुछ नहीं बता रही है। बताया जाता है कि शहर में पिछले कई सालों से युवाओं में गांजा, भांग, अफीम, ब्राउन शुगर जैसे नशा का प्रचलन बढ़ गया था। सूचना पर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर...