देवघर, मई 6 -- मधुपुर। शहरी क्षेत्र में सोमवार को सड़क जाम से राहगीर परेशान रहे। गांधी चौक पर फल और सब्जी के ठेला वाले प्रशासन पर भारी दिख रहे हैं। लगातार प्रयास के बाद भी प्रशासन द्वारा ठेला दुकानदारों को नहीं हटाया जा सका है। गांधी चौक, सरदार पटेल रोड, हटिया रोड पर अतिक्रमण से आए दिन राहगीरों को जाम से परेशानी का सामना करना पड़ता है। सोमवार को भी गांधी चौक, हटिया रोड़, सरदार पटेल रोड़, स्टेशन रोड़ और पुल पर में सड़क जाम से लोग परेशान रहे। गांधी चौक, स्टेशन रोड, सरदार पटेल रोड, रामचंद्र बाजार हटिया रोड़ की अधिकांश सड़क अतिक्रमण की शिकार है। इन प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। कभी कभार अतिक्रमण हटाने के नाम पर अधिकारी निकलते हैं लेकिन शाम तक फिर अतिक्रमण यथावत हो जाता है। अतिक्रमण के कारण विशेष कर स्कूली बच्चों को आवागमन में क...