देवघर, दिसम्बर 9 -- मधुपुर प्रतिनिधि सोमवार को मधुपुर स्टेशन पर रेलवे न्यायिक मजिस्ट्रेट जूलियन आनंद टोप्पो के सहयोग से रेल टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा को रोकना, अनियमितताओं को रोकना और प्रमुख रेल सेवाओं में रेलवे नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करना था। इसके लिए दो टीमें तैनात की गईं । एक मजिस्ट्रेट जाँच दस्ता और एक टिकट जाँच दस्ता, जिसमें कुल 18 कर्मचारी शामिल थे। अभियान के दौरान 330 जुर्माने के मामले पकड़े गए। जिनमें 14 जहां-तहां थूकने के मामले और 2 बिना बुक किए सामान के मामले शामिल थे। पकड़े गए लोगों से कुल 1,28,235 रूपया जुर्माना वसूला गया। जाँच दल ने महत्त्वपूर्ण यात्री ट्रेनों की जांच की, जिनमें झाझा में जसीडीह-रांची एक्सप्रेस, चित्तरंजन में पटना-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस, जसीडीह में हावड़ा-नई द...