देवघर, फरवरी 15 -- मधुपुर। शहर के कुंडू बंगला स्थित बिजली ऑफिस के समीप से शुक्रवार को स्थानीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवाओं के द्वारा वर्ष 2019 में पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी। तिरंगा यात्रा में महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र भारत माता की जय, वीर जवान अमर रहे, वंद मातरम के नारे लगाते रहे। वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। तिरंगा यात्रा में शहीद सेनाओं के सम्मान में और उन्हें याद करने के उद्देश्य से निकाली गई है। लोगों ने कहा कि इससे युवाओं को सिख मिलेगी और युवा पीढ़ी जागरूक होगी। भव्य तिरंगा यात्रा शहर के कुंडू बंगला से निकालकर बिजली ऑफिस मोड़,भगत सिंह चौक,हटिया रोड, गांधी चौक,थाना रोड, नगर पालिका रोड होते हुए सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्...