देवघर, अप्रैल 26 -- मधुपुर। श्यामा प्रसाद मुखर्जी हाई स्कूल परिसर से भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष रवि रावनी के नेतृत्व में शुक्रवार को आक्रोश रैली निकाली। रैली में मुख्य रूप से सूबे के पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, पूर्व विधायक नारायण दास, भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह, भाजपा नेत्री विशाखा सिंह, पप्पू यादव, संजय यादव, अशोक गौड़ आदि मौजूद थे। शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए भाजपा कार्यकर्ता और नेता अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। जहां भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार के माध्यम से झारखंड के राज्यपाल को ज्ञापन देते हुए कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन को बर्खास्त करने की मांग की गई। संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन में भाजपा नेताओं ने कहा है कि सूबे के मंत्री हफीजुल हसन द्वारा यह कहा जाना कि हम...