देवघर, मई 14 -- मधुपुर। मधुपुर थाना क्षेत्र के महुआडाबर गांव निवासी समाजकर्मी कुंदन भगत के घर में बुधवार की अहले सुबह 3.30 बजे बड़ा हादसा होने से टल गया। घर में लगा बिजली विभाग का मीटर अचानक ब्लास्ट हो गया। आवाज इतना जोरदार था कि घर के लोग घबरा गए। बिजली मीटर आवाज के साथ जल गया। घटना के संबंध में कुंदन भगत ने बताया कि बुधवार की अगले सुबह जब घर के लोग सोए हुए थे, तभी जोर धमाके की आवाज हुई। जगने पर देखा कि दरवाजे पर लगा बिजली का मीटर जल रहा है। बिजली मीटर ब्लास्ट होना इस क्षेत्र की पहली घटना है। किस कारण से बिजली मीटर ब्लास्ट हुआ, यह गंभीर जांच का विषय बना हुआ है। घटना की सूचना गृहस्वामी ने बिजली विभाग के संबंधित अभियंता को दी है। स्थानीय विधायक सह मंत्री हफीजुल हसन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के अभियंताओं को मामले की जां...