देवघर, जुलाई 7 -- झारखंड राज्य पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा मधुपुर की बैठक 8 जुलाई मंगलवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी हाई स्कूल के सभागार में निर्धारित है। इसकी जानकारी समाज के सचिव मो. आरिफ अंसारी ने देते हुए कहा कि इस बैठक में मुख्य रूप से हाल में सरकार द्वारा आ रहे पेंशन विसंगति एवं रूपांतरित पेंशन की अदायगी की अवधि 15 वर्ष के बजाय 12 वर्ष करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी। कहा की इस बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव नागेश्वर तिवारी और कोषाध्यक्ष उचित मार्गदर्शन देने के के लिए उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...