देवघर, फरवरी 23 -- मधुपुर। गत 13 फरवरी को महुआ डाबर मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास को अपराधियों के द्वारा दिनदहाड़े बम मारकर निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में शनिवार को कैंडल मार्च निकाल घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की। मृतक की पत्नी शिक्षिका उषा रानी दास ने कहा कि हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई, जांच, गिरफ्तारी से परिवार व स्थानीय लोग असंतुष्ट हैं। इसी के विरोध में सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। शनिवार शाम कोर्ट मोड़ अवस्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास से शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में शामिल लोग लॉर्ड सिन्हा रोड, डालमिया कूप, हटिया रोड, गांधी चौक होते हुए महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कैंडल मार्च का समापन किया गया। मौके पर सभी लोगों ने शिक्षक हत्याकांड की जांच सीबीआई से क...